हापुड़, मई 9 -- मुकदमा वापस न लेने पर आरोपियों ने एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों पर न्यायालय में एक वाद दायर कर रखा है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा निवासी आस मोहम्मद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दो अक्तूबर 2020 को उन्होंने अपनी पुत्री आयशा का निकाह गांव अनवरपुर निवासी नसरुद्दीन के साथ किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति नसरुद्दीन, जेठ गफ्फार, नन्दोई शेरु, सास समीना व ननद फरजाना दहेज की मांग कर पुत्री का उत्पीड़न करने लगे थे। इस पर उनकी पुत्री ने अपने भरण पोषण व स्त्रीधन लेने के लिए एक वाद न्यायालय में दायर किया था। उनकी पुत्री पिछले लगभग दो वर्षों से अपने मायके में ही रह रही है। आरोप है कि ...