कानपुर, जून 1 -- कानपुर। नवाबगंज में मुकदमा वापस न लेने पर दबंगों ने घर में धावा बोलकर युवक से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। आरोपितों ने मां-बेटे को जान से मारने की धमकी दी। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आजाद नगर निवासी अनीता की तहरीर के अनुसार क्षेत्र के अमित, दिलीप, ओम, यश, संगीता व बिजली ने हाल ही में बेटे से मारपीट की थी। इस पर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया था। तब से आरोपित लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। इनकार करने पर आरोपितों ने गुरुवार घर में धावा बोल दिया। फिर बेटे को लाठी-डंडों से पीट सिर फोड़ दिया। शोर-शराबा सुन बेटे को बचाने आई अनीता से आरोपितों ने अभद्रता कर धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...