हापुड़, जनवरी 15 -- नगर के स्याना रोड निवासी युवक ने न्यायालय में चल रहे वाद में फैसला करने पर आरोपी पक्ष पर तमंचा तानने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सलमान ने बताया कि उसके घर में करीब चार माह पूर्व एक युवक घुस गया था। उसकी आहट होने पर उसने आरोपी को पकड़ा तो आरोपी ने उसको पीटकर घायल कर दिया। घटना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद से मामला न्यायालय में चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व वह गाड़ी से गांव बदरखा के लिए जा रहा था। रास्ते में आरोपी पक्ष ने उसको रोक कर तमंचा दिखाकर भयभीत किया। आरोपी ने मुकदमे में फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने मौके पर ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखकर ...