कानपुर, दिसम्बर 11 -- नवाबगंज में मुकदमा वापस नहीं लेने पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। परमियापुरवा निवासी अंकित निषाद के अनुसार वर्ष 2024 में उन्होंने थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रियांशु गौड़ पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिस मामले में वह आरोपित के खिलाफ पैरवी कर रहे है। बीती चार दिसंबर को वह केसा कॉलोनी में एक विवाह समारोह में गया था। जहां हिस्ट्रीशीटर प्रियांशु गौड़ ने साथियों को साथ उन्हें रोक लिया। आरोपित गाली-गलौज करते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। आरोपित ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर इलाकाई लोग दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमक...