प्रयागराज, जून 8 -- मुकदमा वापस नहीं लेने पर एक महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति प्रमोद कुमार के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर रोड निवासी पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह राजस्थान निवासी प्रमोद कुमार से हुआ है। दोनों का पारिवारिक विवाद चल रहा है। आरोप है कि दो जून को वह न्यायालय आई थी तभी परिसर में पति ने गाली गलौज और मारपीट की। मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...