गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पति से अलग रही पत्नी ने पति पर मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साहिबाबाद क्षेत्र की संजय कॉलोनी अर्थला में रहने वाली कशिश के अनुसार उनका पति अजय भाटी से अदालत में मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि 14 सितंबर को उनका पति उनके घर आया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर पति ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। इसके बाद वह मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने इलाज करवाने के बाद थाने में शिकायत की है। एसीपी के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...