मधुबनी, दिसम्बर 6 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। एक सप्ताह के भीतर मुकदमा वापस नहीं लेने पर एक महिला को जान मारने की धमकी उसके विरोधी ने दी है। पीड़िता ने डीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। मामला साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव का है। पीड़िता कुसुमी देवी ने इस मामले में अपने ग्रामीण शंकर साह और उसकी पत्नी रिंकी देवी को आरोपित किया है। पीड़िता के पति गनौर दास ने बताया कि उसकी नीजी जमीन पर उसके विरोधी जबरन कब्जा कर लिया है। घर बनाने से रोकने पर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी। उसी मुकदमा को वापस करने का दवाब विरोधी द्वारा बनाया जा रहा है। इस मामले के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पक्ष ने सबूत के कागजात नहीं दिखाये। अनुमंडल दण्डाधिकारी को पत्र लिखकर कहा ...