गंगापार, अक्टूबर 1 -- न्यायालय में दहेज का मुकादमा विचाराधीन को खत्म कराने का दबाव न मानने पर एक विवाहिता को कमरे में बंद कर पति, नंदोई, ननद और सास द्वारा पीटने का मामला प्रकाश में आया। नवाबगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तहरीर के मुताबिक घटना 31 अगस्त 2025 की है। पीड़िता सरिता ने पुलिस को बताया कि उसे कमरे में बंद कर लात घूंसों लाठी डंडे से पीटा गया और कमरे को बंद करके सभी लोग चले गए। फोन करने पर पुलिस आई और मुझे कमरे से बाहर निकाला। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। पति, नंदोई ननद और सास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके हकीकत की छानबीन शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...