लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने पति पर मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। रायबरेली के बछरावां क्षेत्र के थुलेडी गांव की अनीता के मुताबिक उसी के जिले के रामपुर खास निवासी शिव प्रसाद के साथ उसकी शादी हुई। विवाह के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर वह बच्चों के साथ पीजीआई इलाके के तेलीबाग में रहने लगी। साथ ही वह एक अस्पताल में काम करने लगी। इसके बाद भी उसके पति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच उसने पति के खिलाफ गुजारा भत्ता का मुकदमा कर दिया। अब मुकदमा वापस लेने के लिए पति धमकी दे रहा है। उसने 13 सितंबर को जान से मारने का प्रयास कर हमला किया। जिसमें पीड़िता को गंभीर चोट आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...