नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- कर्नाटक के विपक्षी दल भाजपा ने पथराव के मामलों सहित विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 60 आपराधिक मामले वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले की शनिवार को आलोचना की। साथ ही कहा कि सरकार के इस कदम से आम लोग चिंतित हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से यह संदेश जा रहा है कि राज्य में अराजकता प्राथमिकता है। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को जिन 60 मामलों को वापस लेने का फैसला किया है, उनमें चित्तपुर में 2019 में हुई पथराव की घटना में कथित रूप से शामिल लोगों के खिलाफ दर्ज मामले और उसी वर्ष ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कथित समर्थकों पर पथराव का मामला शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...