समस्तीपुर, अगस्त 26 -- विभूतिपुर। प्रखंड के मुस्तफापुर पंचायत के मुखिया सीता देवी ने अपने समर्थकों के साथ थाना पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने पति और पुत्र सहित अन्य पर हुए मुकदमा को लेकर आवाज उठाई। मुखिया व समाजसेवी अमरजीत ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचे समर्थकों ने विभूतिपुर थाना के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद आंदोलन सभा में तब्दील हो गया। मुखिया ने कहा कि एक साजिश के तहत निर्दोश लोगों को फंसाया जा रहा है। इसके बाद थानाध्यक्ष से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें झूठा मुकदमा वापस करने, निष्पक्ष जांच कर निर्दोष व्यक्ति को बड़ी करने, विगत वर्ष त्रिमूर्ति डेयरी परिसर में हुए दोहरा हत्याकांड का अनुसंधान कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने, दिग्विजय ठाकुर के घर में हुए चोरी का अनुसंधान कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने, पुलिस गश्ती बढ़ाने, ...