मुरादाबाद, जून 27 -- डीआईजी के आदेश पर भी केस दर्ज करने में देरी करना मझोला एसएचओ आरपी शर्मा को भारी पड़ गया। डीआईजी मुनिराज जी ने एसएचओ आरपी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी है। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती का रिश्ता भगतपुर के गांव शकी खेड़ा निवासी सेल्सटैक्स के लिखित ओमकार से तय हुआ था। गोदभराई की रश्म एक होटल में हुई। 19 अप्रैल को ओमकार के कहने पर युवती के पिता ने दहेज में देने के लिए कार 5.65 लाख रुपये कीमत की खरीद ली थी। इसके कुछ दिन बाद ओमकार ओर उसके परिवार वाले दहेज में 30 लाख रुपये की मांग करने लगे। जिसके बाद विवाद होने लगा। युवती ने आरोप लगाया कि शादी तय होने के बाद मार्च में एक दिन ओमकार नया मुरादाबाद में बन रहा अपना नया मकान दिखाने के बहाने उसे साथ ले गया था। उसने न...