संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। दुधारा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए तस्कर अनीश और उसके फरार भाई शमीम का आपराधिक इतिहास है। इन पर मुकदमे लदते गए तो तस्करी का खेल और शातिर हो गया। सीधे मैदान में उतरने की बजाय सगे भाईयों ने पर्दे के पीछे से गिरोह खड़ा कर गोकसी के अवैध धंधे की कमान संभाल ली। पुलिस की सख्ती बढ़ी तो गैंग का खुलासा हुआ। एसपी ने फरार दोनों भाइयों पर 10 जनवरी को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। अभी भी फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शमीम की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। जनपद का दुधारा थाना क्षेत्र गोकसी और गो तस्करी के लिए जाना जाता है। यहां तस्करों ने गहरी जड़ें जमा ली थी, लेकिन जब पुलिस की सख्ती बढ़ती गई तो तस्करों ने भी ट्रेंड बदलना शुरू कर दिया। करमाखान के रहने वाले सगे...