मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- मल्लपुर सिधारी गांव की रहने वाली लौगश्री ने अदालत के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गांव की महिला लौग श्री ने गांव ने गांव के भगवान दास, छोटू, मित्र पाल, जुगेश, अमरपाल ,हरदेई,राधा आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें कहा कि भगवान दास से उनकह मुकदमेबाजी चल रही है। वह फैसला करने को दबाव डालते हैं। मना करने पर रंजिश मानते हैं। 29 सितंबर को रात 11 बजे सभी हथियार लेकर घर में घुस आए, कहा कि तुम मुकदमें फैसला नहीं कर रहे हैं, इसको लेकर जान से मारने की नीयत से हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनके गंभीर चोटे आई। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो अदालत का आसरा लिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्...