बिजनौर, अप्रैल 19 -- पुलिस महकमे में नियमों को ताक पर रखते हुए एक दरोगा को मुकदमा दर्ज होने के बावजूद सस्पेंड नहीं किया गया। नजीबाबाद के थाना मंडावली में तैनात दरोगा संजय यादव के खिलाफ नौचंदी थाने में सिपाही से धोखाधड़ी कर 17 लाख रुपये हड़पने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद दरोगा पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि मुजफ्फरनगर जीआरपी में तैनात अक्षय त्यागी निवासी विवेकानंद थाना कविनगर गाजियाबाद ने कुछ दिन पहले बिजनौर के मंडावली थाने में तैनात दरोगा संजय यादव, जीआरपी के सिपाही आकाश शर्मा व संजय बेदी के खिलाफ मेरठ के नौचंदी थाने में धोखाधड़ी कर 17 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दरोगा चौकी प्रभारी बना रहा। एक सप्ताह पहले पीड़ित सिपाही अक्षय त्यागी ने स्वयं एसपी अभिषेक...