गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कन्हा उपवन नगर वार्ड के पार्षद के भतीजे द्वारा सुपरवाइजर और मेट को पीटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति ने अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठक की। पदाधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई आंदोलन किया जाएगा। वही मामले में तहरीर दिए जाने के बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार सुबह को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास नगर निगम के सुपरवाइजर सुजीत कुमार और मेट रामचरण भारती सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ले रहे थे। इसी दौरान पार्षद छोटेलाल गुप्ता के भतीजे रिंकू गुप्ता सत्य प्रकाश समेत 10-12 लोगों के साथ पहुंचे और उन्हें गाली गलौज करने के साथ ही दौड़ा दौड़ा कर पीटा। विरोध में सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर और मेट ने पुलिस चौकी के अला...