मैनपुरी, नवम्बर 7 -- घिरोर। कोसमा मुसलमीन के ग्राम प्रधान को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने वाले यूपी लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर घिरोर थाने में अनिल यादव सहित छह लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एक आरोपी घिरोर थाना क्षेत्र का बड़ा हिस्ट्रीशीटर है, मैनपुरी जनपद में उसके खिलाफ 32 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वह कई बार जिला बदर भी हो चुका है लेकिन पुलिस की मेहरबानी उस पर बनी हुई है। कोसमा मुसलमीन के ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने घिरोर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि चौराहा के निकट स्थित यूपी लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव डिग्री कॉलेज का संचालन करते हैं। उन्होंने स्कूल के ...