बरेली, नवम्बर 29 -- कैंट में रहने वाली महिला ने पति पर उसे छोड़कर चले जाने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पहले दोनों में प्रेम संबंध थे। उस दौरान शादी का झांसा देकर प्रेमी ने संबंध बनाए और शादी से मुकरने पर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया तो उसने दबाव में शादी कर ली थी। अब उसे छोड़कर चला गया है और दूसरी युवती से शादी करने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैंट में रहने वाली महिला के मुताबिक, तीन साल पहले सुभाषनगर के शांतिविहार में रहने वाले युवक से उसका परिचय हुआ था। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। वह गर्भवती हुई तो 27 मई 2023 को जबरन उसका गर्भपात करा दिया था और शादी करने से मुकर गया। महिला ने थाने में शिकायत की तो युवक शादी के लिए तैयार हो गया था। महिला का आरोप है कि...