पीलीभीत, सितम्बर 20 -- विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं के जिला चिकित्सालय के सीएमएस से अवादाता करने के मामले में कार्रवाई न होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार से हड़ताल करने की चेतावनी दे दी है। चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि इस मामले में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या को मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। शनिवार को मेडिकल कॉलेज से संवर्द्ध जिला अस्पताल की इमरजेंसी में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार से काफी अभद्रता की थी। इसके बाद सीएमएस की हालत बिगड़ गई और उनका बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चला। घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में खासा आ...