बलरामपुर, जनवरी 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री संजय तिवारी पर कथित फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अवकाश के बाद बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की। बैठक में सोमवार तक न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया गया। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र देगा। मुकदमा दर्ज न होने से अधिवक्ताओं में भारी रोष है। महामंत्री केजी श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक-प्रबंधक विवाद में किसी भी संगठन के हस्तक्षेप पर बार संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। यदि सोमवार तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बैठक में कलेक्ट्रेट व युवा बार संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...