पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पूरनपुर। एक युवक पर शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराने पहुंची युवती ने सुनावाई न होने पर कोतवाली में हंगामा किया। महिला पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो युवती सड़क पर आ गईऔर शोर शराबा करने लगी। उसके बाद अचानक गायब हो गई। पुलिस युवती को ढूंढकर कोतवाली लाई और उसका मुकदमा दर्ज किया। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया और फिर शादी करने से मुकर गया। शादी के लिए कहने पर उसने युवती के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। युवती ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। रविवार को युवती एक अधिवक्ता के साथ कोतवाली आ धमकी। उसने पुलिस से मुकदम...