शाहजहांपुर, मार्च 8 -- दो माह बाद भी हादसे में घायल भांजे का मुकदमा दर्ज न होने से परेशान मामा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी है। निगोही के हमजापुर गांव निवासी राधाकृष्ण ने बताया कि पहली जनवरी को बेटे विजय के साथ उसका भांजा शिवा ढाबे पर खाना खाने गया था। जब वह वापस आ रहा था तो एक बाइक सवार ने उसके टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल शिवा का इलाज कराने के बाद मामा मुकदमा दर्ज कराने थाने गए तो पुलिस ने टरका दिया। कई दिन तक चक्कर लगाने के बाद जब निगोही पुलिस ने कोई कार्रवाई न की तो पीड़ित एसपी आफिस गया। शिकायत करने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। दो माह से ऊपर का समय गुजर जाने के बाद कार्रवाई न होने से परेशान राधाकृष्ण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...