फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- खैरगढ़। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत दरिगपुर में 22 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। किशोरी के माता-पिता शादी समारोह में भाग लेने के लिए टूंडला गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही माता-पिता वापस लौट आए एवं किशोरी का दाह संस्कार किया। किशोरी के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। मंगलवार की दोपहर में एक ट्रैक्टर में भरकर महिलाएं एवं पुरुष थाने पर आ गए। जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद भी थाने पर पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित पक्ष की बात सुनकर थाना प्रभारी को मुकदमा लिखने का निर्देश दिया। पुलिस अब आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। मारपीट में जेल भेजा खैरगढ़। थाना खैर...