चंदौली, मार्च 3 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में रेलवे लाइन निर्माण के दौरान बीते दिनों हाइड्रा से वृद्ध किसान फूलचंद यादव की मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रामीण और परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हाइड्रा और गुमटी में तोड़फोड़ के आरोप में तीन नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसकी जानकारी होने पर रविवार को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जनता पर मुकदमा दर्ज कराकर लोगों में भय पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हाइड्रा से मौत के बाद कंपनी के अ​धिकारी और परिजन में समझौता हो गया था। उसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके लिए लिए गृह सचिव से मिलकर इस ...