अमरोहा, मई 11 -- दो घरों में चोरियों के मामले में मुकदमा दर्ज कर खुलासे की मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने शनिवार को सीओ को ज्ञापन सौंपा। सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि बीती पहली मई को नगर के पुराना डाकघर के निकट विशाल शर्मा के मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया था। 6 मई को विशाल शर्मा के रिश्ते के भाई शुभम शर्मा के यहां ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया गया था। कहा कि दोनों मामलों में तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। मांग करते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरियों का खुलासा किया जाए। इस मौके पर विशाल शर्मा,अनुज शर्मा, शोभित शर्मा, राहुल शर्मा, राजीव शर्मा, रविशंकर शर्मा, प्रशांत शर्मा, हर्षित शर्मा, दर्शित ...