बाराबंकी, जुलाई 9 -- जैदपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बलछत में सोमवार की रात कार की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद से परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी चालक की तलाश शुरू की। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलछत निवासी प्रेमचन्द्र की बलछत से हरख जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे बाइक की रिपेयरिंग करने की दुकान थी। वह देर रात साइकिल से जा रहा था। कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। कुछ लोगों की माने तो कार में सवार लोग नशे में थे। पुलिस ने मृतक के भाई पवन की तहरीर मिलने पर...