हापुड़, अक्टूबर 31 -- हापुड़ संवाददाता। कचहरी में पिछले दिनों अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद के मामले में दूसरे पक्ष के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कोतवाली पहुंचा और दूसरे ओर से भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। कोतवाली में थाना प्रभारी के न मिलने के कारण अब अधिवक्ता शनिवार को फिर से कोतवाली और एसपी कार्यालय जाएंगे। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को ग्राम सबली निवासी अधिवक्ता सन्नी त्यागी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर दो बाइक और चार तमंचे और कारतूस बरामद किए थे। गत मंगलवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को पुलिस कचहरी में न्यायालय में पेश करने के लिए ले गई थी। जहां पकड़े गए आरोपी आधिवक्ता सन्नी त्यागी और बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव भोपाल सिसोदिया के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे। इसी बीच वहां पहुंचे एक अन्य अधिवक्...