शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- मिर्जापुर। कस्बे के मोहल्ला कुतुलुपुर निवासी सत्येन्द्र उर्फ बंटू की पत्नी नीलेश कुमारी की गुरूवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शुक्रवार शाम को परिजनों ने पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज होकर शव को थाना गेट पर रोककर जोरदार हंगामा किया। अचानक हुई इस घटना से देखते ही देखते थाने के बाहर भारी भीड़ जुट गई और हालात बिगड़ते देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। परिजनों का आरोप था कि नीलेश कुमारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, लेकिन सूचना देने के बावजूद पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की। मृतका के परिवारजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और मामले को दबाने का आरोप लगाया। भाई लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को निपटाने के लिए दबाब बनी रही है। जिस पर परिजन भङ़क गए। विवाहिता पक्ष की महिलाएं समेत तमाम ...