अयोध्या, जुलाई 29 -- तारुन। मारपीट के मामले में पीड़ित दलित महिला ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग करते हुये प्रार्थना पत्र दिया है। एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन पीड़िता को दिया है। तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन मजरे इछई तिवारी का पूरा निवासी पीड़िता पुष्पा कोरी पत्नी राजेश ने बताया कि वह परिजनों के साथ बीते 16 जून की सुबह घर के सामने कुछ लोगों ने पहुंचकर गाली गलौज दी और उसकी व परिजन की लाठी डंडे व लात घूसों से मारने पीटने लगे। एक महीने से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये थाना व सीओ के यहाँ चक्कर लगाती रही। परन्तु कोई कार्रवाई नही हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...