गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की आशियाना सिटी कॉलोनी निवासी व्यक्ति से ठगों ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 48 हजार रुपये ठग लिये। ठगों द्वारा दोबारा रुपये मांगे जाने पर व्यक्ति को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। आशियाना सिटी कॉलोनी निवासी मोहसिन के फोन पर 28 सितंबर को अज्ञात नंबर से कॉल आई। उन्होंने बताया कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को लखनऊ के थाने में तैनात पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उसके खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज हुई है। अचानक आई कॉल से वह भयभीत हो गये। जिस पर व्यक्ति ने मुकदमा खत्म कराने की बात करते हुए 48 हजार रुपये मांगे। उन्होंने व्यक्ति द्वारा भेजे गये बारकोड पर रुपये ट्रांसफर कर दिये। रुपये मिलने के बाद व्यक्ति ने दोबारा कॉल कर औ...