बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता थाना पैलानी क्षेत्र के कानाख्रेड़ा निवासी मनोज सिंह चौहान ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि 19 नवंबर की शाम अपने घर से ई रिक्शा लेकर कानाखेड़ा चौराहे पहुंचा। वह सवारी का इंतजार कर रहा था गांव निवासी एक दबंग युवक अपने साथियों के साथ बाइक से आया और गाली गलौज करने लगा। कहा कि तुमने हमारे खिलाफ मुकदमा लिखाया है, तुझे जान से मार देंगे। यह कहते हुए उन्होंने बीच सड़क पर लाठी डंडों से पीटा और सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे ललकारा तो वह तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। थाना पैलानी में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एसपी से शिकायती पत्र देकर जानमाल की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...