अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- म्बेडकरनगर, संवाददाता। दहेज के लिए विवाहिता को दुधमुंहे बच्चे के साथ घर से निकाल देने के चर्चित मामले में महिला थाने की ओर से की जा रही कार्रवाई महज मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित रह गई है। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचक द्वारा आरोपितों को प्रशय देने के चलते अभी तक किसी को गिरफ्तार करना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है जिसके चलते आरोपितों द्वारा धमकी देकर विवाहिता को सुलह करने के लिए धमकाया भी जा रहा है। अहिरौली थाना क्षेत्र के शाहपुर परासी निवासनी रंजन मिश्रा की शादी दो मार्च 2019 को अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के उजरियापुर निवासी रोहित मिश्रा पुत्र के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल जाने के बाद से ही पति रोहित मिश्र, सास कलावती, ननद खुशबू व दीपशिखा एवं देर शशिकांत पांच लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की म...