अंबेडकर नगर, जुलाई 13 -- मनमानी सीएम, डीएम व एसपी से पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग नगर में हुए सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत का मामला अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत के मामले में पुलिसिया कार्रवाई महज मुकदमा दर्ज करने तक की सीमित रह गई है। मामला डेढ़ माह पूर्व नगर के चुंगी तिराहा बनगांव रोड पर हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए अधेड़ की मौत का है। नगर के बैरमपुर बरवा निवासी राकेश कुमार पुत्र बनवारी के भाई नन्दकुमार (59) वर्ष बीते 21 मई को चुंगी तिराहा बनगांव रोड पर तीन पहिया वाहन से टकरा कर घायल हो गए थे। साइकिल से सड़क क्रास करते समय हुए दुर्घटना से उन्हें गम्भीर चोटें आईं। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर किया गया किन्तु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात तीन ...