कुशीनगर, अक्टूबर 10 -- कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के डूभा निवासी एक महिला ने नोटरी शपथ पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आरोप है कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए पैसे की मांग की गई। पैसे नहीं देने के कारण उसकी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जा रही है। डुभा निवासी आशा देवी पत्नी संतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि पिछले दिनों गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। इस घटना में पीड़िता तथा उसके बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता ने तमकुहीराज पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक द्वारा उससे 25 हजार रुपये की मांग कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। पीड़िता द्वारा पैसा नहीं देने पर उसके मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने ...