चंदौली, फरवरी 21 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शिकारगंज क्षेत्र के बैराठ फार्म के मामले को लेकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जमीन का फर्जी मालिक बनकर अधिया पटवन के रूप में पैसा वसूलने वाले चंद्रदेव व अबुबकर के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कराए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि बैराठ फार्म में सीलिंग प्रक्रिया के तहत जमीन पर पहले से बसें तथा खेती करते आ रहे लोगों को मालिकाना हक दिए जाने,खाली पड़ी परती जमीन को इलाके के गरीब दलित बनवासी गरीबों में बांटकर कब्जा दिलाए जाने और पट्टा दिए जाने, तमाम सवालों को लेकर बीते 30 अक्टूबर 2023 से ही अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। जहां धरना स्थल पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा था कि बैराठ फॉर्म की जमीन के स...