पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पीलीभीत। एडीएम की ओर से कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे और विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री को जेल भेजने के मामले में राजनीति गरमा गई है। रविवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री एवं प्रांत सह प्रमुख धर्म प्रसार पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर जेल से अस्पताल में शिफ्ट किए गए विभाग संगठन मंत्री का हाल-चाल जाना। उनसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुकदमा दर्ज किए जाने वाली भूमिका में रहने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसा उनको शासन की ओर से आश्वासन मिला है। कल सोमवार को पदाधिकारी डीएम और एसपी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। तीन दिन में कार्रवाई न होने पर प्रांतीय पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पुनि...