बलिया, नवम्बर 16 -- बलिया। कोर्ट से मुकदमा की पैरवी कर रहे एक व्यक्ति पर लोहे के राड आदि से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस इस मामले में एक नामजद और कुछ अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा निवासी दिनेश सिंह ने पुलिस को बताया है कि सिविल कोर्ट में चल रहे मुकदमा की पैरवी में आया था। वापस लौटते समय चित्तू पांडे चौराहा रेलवे क्रासिंग के पास पहले से घात लगाये लोगों ने लोहे के राड आदि से हमला कर दिया। सिर फटने से बेहोश गिर गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दलनछपरा निवासी अनुज सिंह तथा दो-तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी अनुज से मुकदमा चल रहा है तथा वह फरसा गैंग का सदस्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...