देहरादून, जनवरी 27 -- नगर निगम एकतरफ प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है। दूसरी तरफ सोमवार सुबह वाटरग्रेस कंपनी के सफाई वाहन चालकों ने वेतन जारी नहीं करने को लेकर नाराजगी जताते हुए डोर टू डोर कूड़ा उठान करने से इंकार कर दिया। हड़ताल की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी। इसके बाद कर्मचारी काम पर लौट आए। करीब दो घंटे देरी से वाहन वार्डों के लिए निकले। अधिकारी ने कंपनियों को सख्त हिदायत दी है कि यदि हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था पर कोई बुरा असर पड़ा तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों को तय समय पर वेतन दें और अनुबंधित वाहनों का भुगतान भी करना सुनिश्चित करें। ताकि सफाई कार्य प्रभावित नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्...