बिजनौर, मार्च 3 -- मुस्लिमों का मुकददस रमजान का पहला रोजा इबादत में गुजरा। मुस्लिमों ने रोजा रखकर पूरा दिन इबादत में गुजारा। तड़के सहरी के बाद से ही मुस्लिमों ने नमाज के बाद कुरान की तिलावत की। महिलाओं ने घरों में तो पुरुषों ने मस्जिदोें में तरावीह की नमाज अदा की। दोपहर बाद रोजेदारों ने रोजे के सामान की खरीदारी की। रविवार को मुस्लिमों ने पहला रोजा रखकर इबादत में दिन गुजारा। मुस्लिमों ने सुबह तड़के सहरी खाने के बाद फजिर की नमाज अदा की और कुरान-ए-करीम की तिलावत की। रोजेदारों ने पाबंदी से पांच वक्त की नमाज अदा की। दोपहर के बाद रोजेदारों ने बाजार से इफ्तारी के सामान की खरीदारी की। शाम को रोजेदारों ने अपने परिजनों के साथ रोजा इफ्तार किया। ईशा की नमाज के बाद तरावीह शुरू हुईं। अधिकांश मस्जिदों में तरावीह का समय अलग अलग रहा। बिजनौर जामा मस्जिद में ...