एटा, नवम्बर 3 -- सोमवार को सीडीओ ने निधौलीकलां ब्लॉक क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर दिया। ग्राम प्रधानों को भी लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीडीओ लापरवाह कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर सरकारी योजनाओं के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही बरती जाएगी तो कार्रवाई होना तय हैं। सोमवार को सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र बताया कि बीते दिन शनिवार को उन्होंने निधौल कलां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुईउद्दीनपुर और मुहारा मोहकमपुर के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान दोनों ही पंचायतों के सचिवालय बंद मिले थे, साथ ही सचिवालय परिसरों में बेहद गंदगी मिली थी। यह देखकर प्रतीत हुआ कि ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान का पंचायत सचिवालय की ओर कोई ध्यान है। इस लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत के लोगों ...