नई दिल्ली, फरवरी 26 -- मालदीव में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों को सस्पेंड किया गया है। यह ऐक्शन मालदीव संसद के न्यायिक सेवा आयोग (JSC) ने बुधवार को लिया। यह फैसला तब लिया गया, जब एक घंटे बाद इन जजों को नवम्बर 2024 में जोड़े गए विवादास्पद एंटी-डिफेक्शन क्लॉज को लेकर सुनवाई करनी थी। इसे लेकर विपक्ष मुइज्जू सरकार पर काफी हमलावर है। याचिका में संवैधानिक संशोधनों को चुनौती दी गई है। निलंबित किए गए न्यायधीशों के नाम हसन, डॉ. आजमिराल्डा जाहिर और महज अली जाहिर हैं। इन जजों को संविधान में जोड़े गए विवादास्पद एंटी-डिफेक्शन क्लॉज के निलंबन पर सुनवाई करनी थी। इस संशोधन को सांसद अब्दुल सत्तार मोहम्मद द्वारा पेश किया गया था। सत्तार सत्तारूढ़ मुइज्जू के नेतृत्व वाले पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं। इस संशोधन को संसद में 68 वोटों के पक्ष में और नौ विरोध...