चतरा, अक्टूबर 14 -- गिद्धौर प्रतिनिधि। प्रखंड के द्वारी पंचायत स्थित इंदिरा मोड़ से 900 मीटर सड़क निर्माण का ग्रामीणों द्वारा लगातार मुआवजे को लेकर विरोध किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य बाधित होने की सूचना प्रशासन को मिलते ही हरकत में आ गई। अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा निर्माण स्थल पर पहुंचकर अपने निगरानी में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। जबकि ग्रामीणों को सरकारी प्रक्रिया के अनुसार जल्द मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया है। बताते चलें कि इंदिरा मोड़ से रोल मोड़ सिमरिया तक सड़क चौड़ीकरण सह मजबूती करण का काम किया जा रहा है। परंतु द्वारी के इंदिरा मोड़ के ग्रामीणों ने मुआवजा भुगतान नहीं होने के कारण सड़क निर्माण का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। परंतु ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया। इसके पश...