गया, मार्च 7 -- रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण आमस में भारतमाला एक्सप्रेस-वे का काम रुका हुआ है। मुआवजे की राशि मिले वगैर रैयत अपनी जमीन पर काम शुरू नहीं होने दे रहे हैं। जिस वजह आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे का काम जीरो प्वाइंट पर ही रूका हुआ है। जबकि गुरुआ व इससे आगे तेजी से काम चल रहा है। आमस के गंगटी व धरपुर गांव के करीब चार दर्जन रैयतों को मुआवजा मिलने का इंतजार है। मनोज यादव, कामेश्वर यादव, राजेन्द्र यादव, रामप्रवेश, देवा यादव, अशोक, शिवा, कामख्या आदि रैयतों ने बताया कि जो भूखंड एक्सप्रेस वे में जा रहा है उसे बकास व मालिक गैरमंजरूआ बताया जा रहा है। जबकि इस पर बाप-दादा के समय से दखल कब्जा है। हर वर्ष लगान भरते आ रहे हैं और कई बार सरकारी लाभ भी ले चुके हैं। जिलाधिकारी ने बीस दिनों का मांगा थी मोहलत एक्सप्रेस-वे के अड़चन को दूर करने के ल...