दुमका, दिसम्बर 20 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।भू-अर्जन विभाग दुमका की ओर से शुक्रवार को रानेश्वर अंचल कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भू-अर्जन से संबंधित किसान उपस्थित हुए। बरमसिया -रघुनाथपुर एवं टोंगरा महेशख्ला रोड में की गई भू-अर्जन को लेकर संबंधित किसानों की सत्यापन की गई। कैंप में मौजूद कर्मियो ने बताया कि जमीन की मुआवजा भुगतान को लेकर किसानों की सत्यापन को लेकर कैंप की आयोजन की गई। मौके पर लाभुक किसान के अलावे संबंधित ग्राम प्रधान, राजस्व उप निरीक्षक मौजूद थे। फोटो संख्या-12-शिविर में मौजूद किसान

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...