रुडकी, दिसम्बर 30 -- भूमि और फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसान दस दिन बाद भी धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि अब इस संबंध में एसडीएम और डीएम से मिलकर वार्ता की जाएगी। विधायक उमेश कुमार ने भी किसानों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।थिथौला स्थित आईओसी डिपो में तेल सप्लाई वाली लाइन की मरम्मत करने कार्य शुरू किया गया था। 19 दिसंबर को किसानों ने मरम्मत का कार्य रोक दिया था। उसी दिन से किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। शनिवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किसानों से मिलकर उनकी हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया। विधायक ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने तय किया कि शीध्र ही एसडीएम और डीएम को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की जाएगी। इस दौरान प्रधान रियासत अली, मतीन, आरिफ...