बस्ती, मई 31 -- लालगंज। करंट लगने से युवक की मौत के मामले में मुआवजे के दावे की जांच के लिए विद्युत विभाग की टीम शुक्रवार को क्षेत्र के अमरौना गांव में पहुंची। बता दें कि अमरौना चौराहे पर पांच नवम्बर 2024 को पाइप की बेल्डिंग कराने गए युवक रोहित यादव की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। वह अमरौना का रहने वाला था। रोहित के परिजनों का कहना है कि विद्युत पोल की ऊंचाई कम होने के कारण पाइप तार से छू गया और उसे करंट लगा। जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया था और बाद में मुआवजे की मांग को लेकर फाइल तैयार की गई थी। मुआवजे के दावे की जांच के लिए बिजली विभाग ने एक टीम गठित कर दी। शुक्रवार को टीम गांव पहुंची। मृतक के परिजनों के साथ ही गांव के लोगों का बयान दर्ज किया। एक्सईएन पराग भारद्वाज, एसडीओ प...