बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- मुआवजे के लिए भूई के किसानों ने किया प्रदर्शन टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर के निर्माण में जमीन का कम मुआवजा देने का आरोप कई स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाकर जताया विरोध फोटो : सिलाव किसान-सिलाव के भूई के पास रविवार को विरोध-प्रदर्शन करते किसान। बिहारशरीफ/सिलाव, हिन्दुस्तान टीम। सिलाव में निर्माणाधीन टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर के निर्माण कार्य में अड़ंगा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों ने भूई के पास निर्माण कार्य को रोक दिया था। अधिकारियों के समझाने का भी कोई असर नहीं हुआ। रविवार को भी मुआवजे के लिए किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया। जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाकर नाराजगी जतायी। किसानों का आरोप है कि उन्हें नियम के अनुसार काफी कम मुआवजा दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नवीन कुमार, सोनू पांडेय...