रांची, जून 17 -- इटकी, प्रतिनिधि। पिस्कानगड़ी चौली पतरा स्थित टोल प्लाजा के पास हाई मास्क लाइट टावर में दबकर मारे गए मृतकों और घायलों को मुआवजा नहीं देने पर ग्रामीण 18 जून को टोल प्लाजा के पास धरना देंगे और रांची-गुमला मुख्य मार्ग जाम करेंगे। मृतक के पुत्र विश्वास उरांव ने ज्ञापन जारी कर आरोप लगाया है कि पिछले चार फरवरी को टोल प्लाजा का हाई मास्ट लाइट टावर ऑटो पर गिरने से उसकी मां बांदी उराइन और बहन दशमी कुजूर और ऑटो चालक किशुन कुमार की मौत हो गई थी। जबकि चेपा उरांव, बंसती उरांव, आरती केरकेट्टा और मंगरा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के पास उग्र प्रदर्शन किया था। उस दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव ने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर मृतक...