मिर्जापुर, जनवरी 10 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जीटी रोड से रीवा रोड के लिए बाइपास सिक्स लेन की सड़क के लिए कोन ब्लाक के विभिन्न गांवों में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न देने और बगैर नोटिस के फसल क्षतिग्रस्त करने पर किसानों ने शनिवार को सुबह धरने पर बैठ गए। किसानों के धरने पर बैठ जाने से सड़क का निर्माण कार्य रूक गया। वहीं दोपहर बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार सदर ने किसानों को समझा-बुझा कर धरना समाप्त कराना चाहा लेकिन किसान मुआवजा तत्काल दिलाए जाने की मांग को लेकर शाम छह बजे तक धरने पर बैठे रहे। नगर के शास्त्री पुल के जर्जर हो जाने और वाहनों का दबाव बढ़ जाने के कारण प्रदेश सरकार ने जीटी रोड से कोन ब्लाक के हरसिंहपुर, मल्लेपुर और मवैया गांव के सीवान में कृषि भूमि अधिग्रहित कर छह लेन की सड़क का निर्माण करा रही है। पीडब्लूडी के ठेकेदार ने अधिग्र...