नई दिल्ली, मई 16 -- यूपी के न्यू कानपुर सिटी जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने के नाम पर अमीन ने 12 लाख रुपये घूस के ले लिए। घूस का पैसा चेक के जरिए अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर कराने के बाद अमीन ने 12 लाख रुपये टीडीएस भुगतान के नाम पर और मांगे। किसान ने सीधे केडीए वीसी से शिकायत की। वीसी ने अमीन को निलंबित करके पूरे मामले की जांच केडीए सचिव को दे दी है। बिठूर में केडीए न्यू कानपुर सिटी योजना ला रहा है। इसके लिए 153 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। नोडल अफसर ओएसडी रवि प्रताप सिंह है। बिठूर के गंगपुर चकबदा निवासी किसान मनोज राठौर ने केडीए वीसी से शिकायत की। किसान ने बताया कि आराजी संख्या 135 रकबा 0.5330 के जुज भाग रकबा 0.205 हेक्टेयर में उसकी जमीन है। जिसे केडीए ने न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए अधिग्रहित किया है। उसके बदले में 1.38 ...